
यूजफुल वीडियो का अड्डा, Asianet News Hindi पर न्यूज-व्यूज के साथ बहुत कुछ
नई दिल्ली। भाई टाइम ही तो नहीं है, जल्दी बताओ आखिर मामला क्या है। न्यूज की दुनिया में आज यही हो रहा है। किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वो फुर्सत से बैठकर न्यूज पढ़ सके। इसलिए पढ़ने से ज्यादा, अब देखने वाला ट्रेंड चल पड़ा है। कोई कहीं पर भी है, मोबाइल निकाला और 2 से 5 मिनट के वीडियो में पूरी खबर देखा और सुन लिया। देश-दुनिया की खबर उसको 2 से 5 मिनट के वीडियो में मिल जाता है।
नई दिल्ली। भाई टाइम ही तो नहीं है, जल्दी बताओ आखिर मामला क्या है। न्यूज की दुनिया में आज यही हो रहा है। किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वो फुर्सत से बैठकर न्यूज पढ़ सके। इसलिए पढ़ने से ज्यादा, अब देखने वाला ट्रेंड चल पड़ा है। कोई कहीं पर भी है, मोबाइल निकाला और 2 से 5 मिनट के वीडियो में पूरी खबर देखा और सुन लिया। देश-दुनिया की खबर उसको 2 से 5 मिनट के वीडियो में मिल जाता है।
Asianet News Hindi इसी ट्रेंड पर चलने का प्रयास कर रहा है। कोई भी न्यूज, Trending Topic, इवेंट बेस्ड रोचक किस्से-कहानियां, अनप्लांड हैपनिंग्स, एक्सपर्ट व्यूज, एनालसिस, रिसर्च बेस्ड नॉलेज, ग्राउंड रिपोर्ट, बॉलीवुड की अनकही बातें, क्रिकेट जगत के ऑफ द रिकॉर्ड वाले वीडियो Asianet News Hindi पर 2 से 5 मिनट के टाइम स्लॉट में आपको मिल जाएगा।
Asianet News Hindi पर हर इश्यू को आसान से शब्दों में समझाने के लिए एक्सपर्ट का पूरा पैनल है। चाहे कोरोना काल हो, लॉक डाउन हो, मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियां हों, फिटनेस की बात हो...हर मुद्दे पर हम अपने एक्सपर्ट से बात करके आपके लिए यूजफुल वीडियो लेकर आते हैं।
आपके कीमती समय का हमें खयाल है, इसलिए वीडियो देखन के लिए लॉग ऑन करें hindi.asianetnews.com