PM Modi की स्वयं सहायता समूहों की संचालकों से खास बातचीत, बैंक सखियों से पूछे प्रधानमंत्री ने ऐसे सवाल

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Praesh) के प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) की संचालकों के साथ बातचीत की।  इस दौरान महिलाओं द्वारा संचालित 1.60 लाख ‘स्वयं सहायता समूहों' के बैंक खाते में 1000 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। 

/ Updated: Dec 21 2021, 08:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Praesh) के प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) की संचालकों के साथ बातचीत की।  इस दौरान महिलाओं द्वारा संचालित 1.60 लाख ‘स्वयं सहायता समूहों' के बैंक खाते में 1000 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। मोदी ने महिलाओं के समूहों से बात करते हुए हर महिला के अनुभव जाने।  प्रधानमंत्री ने बैंक के साथ काम कर रहीं 'बैंक सखी' से पूछा - आपको गांवों में लोग कैसे पहचानते हैं। क्या सम्मान देते हैं...  इस पर महिला ने बताया कि कहा - हमारा गांव 60 किमी दूर है। बुजुर्ग जा नहीं पाते हैं। हम उन्हें पैसे निकालकर देते हैं तो वे हमें पैसे देते हैं। हम उन्हें कहते हैं कि हमें पैसे न दो। प्रधानमंत्री मोदीजी को दो।