किसान बिल को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी याद दिलाया मेनिफेस्टो का वादा

वीडियो डेस्क। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की सौगात देना शुरु कर दिया है। पीएम मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां कहा कि रेल कनेक्टविटी के क्षेत्र में आज इतिहास रचा गया। इन प्रोजेक्ट्स से बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। 

/ Updated: Sep 18 2020, 03:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की सौगात देना शुरु कर दिया है। पीएम मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां कहा कि रेल कनेक्टविटी के क्षेत्र में आज इतिहास रचा गया। इन प्रोजेक्ट्स से बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं लोकसभा में पास हुए किसान बिल को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि लोकसभा में किसानों से जुड़ा एक बिल पास हुआ है, जिससे किसानों को बंधनों से मुक्ती मिलेगी, अब बिचौलियों की छुट्टी हो जाएगी। उन्होंने कंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश पर सालों तक राज किया है, आज वही लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं और किसानों से झूठ बोल रहे है। जिन लोगों ने सत्ता चलाई और अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया, अब उसी पर राजनीति कर रहे हैं। पीएम मोदी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इनके चक्कर में ना पड़ें और सतर्क रहें। येकिसानों की रक्षा को ढिंढोरा पीट रहे हैं, लेकिन बिचौलियों का साथ दे रहे हैं। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया और सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाई।