तमिलनाडु में मोदी का वेलकमः सड़क किनारे भीड़ देख PM ने कम करवा दी कार की स्पीड, हाथ हिलाकर किया अभिवादन
Feb 25, 2021, 6:00 PM IST
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कोयंबटूर में कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने तिरुप्पुर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली जिलों में लोगों के लिए 4,144 घरों का भी उद्घाटन किया। आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान रास्ते में पीएम मोदी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम ने ड्राइवर से गाड़ी की स्पीड स्लो करने को कहा और लोगों का अभिवादन किया।