सड़क पर गड्ढे, कीलें और कंकरीट की दीवार...दिल्ली में घुसने के लिए पार करना होगा 'चक्रव्यूह'

वीडियो डेस्क। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार खबर आई कि किसानों ने पुलिसवालों पर तलवार से हमला कर दिया। अब इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। पुलिस ने स्टील की लाठी बनवाई है। लाठी में स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगे हुए हैं। 

/ Updated: Feb 02 2021, 11:13 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार खबर आई कि किसानों ने पुलिसवालों पर तलवार से हमला कर दिया। अब इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। पुलिस ने स्टील की लाठी बनवाई है। लाठी में स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगे हुए हैं। यह पुलिस को तलवार और फरसे जैसे हथियारों के हमले से बचने में मदद करेगा। साथ ही बॉर्डर पर 7 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। दिल्ली पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें और सरिया लगवा दिया है। बैरीकेडिंग के पार बड़ी संख्या में रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं। चार फीट मोटी कंकरीट की दीवार भी बनाई जा चुकी है।अब इस दीवार और एमसीडी टोल के बीच ही पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें सीमेंट के अंदर कीलें और सरिया लगवाया है। देखिए ये वीडियो।