पीएम ने कहा खत्म नहीं हुआ कोरोना का संकट, निराशा को दूर कर देगी मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, भारत मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर जवानों ने दिखा दिया कि वो मां भारतीय के गौरव के पर आंच नहीं आने देंगे।पीएम मोदी ने कहा, लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवार की तरह ही हर भारतीय, इन्हें खोना का दर्द अनुभव कर रहा है। 

/ Updated: Jun 28 2020, 04:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, भारत मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर जवानों ने दिखा दिया कि वो मां भारतीय के गौरव के पर आंच नहीं आने देंगे।पीएम मोदी ने कहा, लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवार की तरह ही हर भारतीय, इन्हें खोना का दर्द अनुभव कर रहा है। पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा, अब लोगों में एक आम प्रश्न बन गया है कि ये साल कब बीतेगा। लोग यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये साल खत्म हो जाए। मुश्किलें और संकट आते हैं। लेकिन आपदाओं के चलते हमें साल 2020 को क्या खराब मान लेना चाहिए। नहीं, बिल्कुल नहीं। एक साल में एक चुनौती आए या 50, नंबर कम आएं तो साल खराब नहीं हो जाता। पीएम मोदी ने कहा, 6-7 महीने पहले हम कहां जानते थे कि कोरोना जैसा संकट आएगा और इसके खिलाफ इतनी लंबी लड़ाई चलेगी। ये संकट तो बना हुआ है। ऊपर से देश रोज नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले चक्रवात साइक्लोन आया। कितने राज्यों में हमारे भाई बहन टिड्डियों से परेशान हैं। वहीं, कुछ राज्यों में भूकंप के झटके भी आ रहे हैं। इन सबके बीच हम पड़ोसियों द्वारा मिल रहीं चुनौतियों से भी निपट रहे हैं।