पुलवामा हमले की बरसी पर भारतीय सेना ने जारी किया भावुक वीडियो, हमारे 40 जवान हो गए थे शहीद

वीडियो डेस्क। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने किसी भी भी अंदर से झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो जारी किया है। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर हैंडल से जारी यह वीडियो पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है। वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि सीआरपीएफ बटालियन की बसों को टार्गेट करने वाला आत्मघाती आतंकवादी सिर्फ 20 वर्ष का आदिल अहमद डार था।

वीडियो के आखिर में दो शेर लिखे गए हैं जो इस प्रकार हैं-
बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था,
उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज ये धमाका था?
पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली,
उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाजा था।

/ Updated: Feb 14 2021, 12:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने किसी भी भी अंदर से झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो जारी किया है। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर हैंडल से जारी यह वीडियो पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है। वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि सीआरपीएफ बटालियन की बसों को टार्गेट करने वाला आत्मघाती आतंकवादी सिर्फ 20 वर्ष का आदिल अहमद डार था।

वीडियो के आखिर में दो शेर लिखे गए हैं जो इस प्रकार हैं-
बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था,
उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज ये धमाका था?
पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली,
उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाजा था।