Video: कृषि कानून पर मर्यादा भूले पार्षद, दिल्ली नगर निगम के ऑफिस में चले चप्पल जूते, हुई मारपीट

वीडियो डेस्क। कृषि कानून को लेकर सियासत इन दिनों गरम है। पिछले 32 दिनों से सिंघू बॉर्डर पर किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अब पूर्वी दिल्ली के नगर निगम ऑफिस में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा पार्षदों ने जमककर हंगामा मचाया।

/ Updated: Dec 28 2020, 08:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कृषि कानून को लेकर सियासत इन दिनों गरम है। पिछले 32 दिनों से सिंघू बॉर्डर पर किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अब पूर्वी दिल्ली के नगर निगम ऑफिस में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा पार्षदों ने जमककर हंगामा मचाया। दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल भी चले। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पार्षद फंड की हेराफेरी और केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इनकी इस लड़ाई का एक वीडियो भी एजेंसी ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के लिए लिया गया ऐक्शन। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्षदों पर सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए ऐक्शन भी लिया गया है। वीडियो में कुछ पार्षद हाथ में चप्पल तो कुछ पार्षद जूता लहराते नजर आ रहे हैं। भाजपा पार्षदों ने 'केजरीवाल शर्म करो और निगम का पैसा जारी करो' के नारे लगाए।