दावा: चीन के लिए विनाशकारी है 21 जून का सूर्यग्रहण, जानें क्या है वजह

वीडियो डेस्क। 21 जून के लगने वाले सूर्यग्रहण के लिए पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। एक तरफ कोरोना से त्रस्त दुनिया दूसरी तरफ सूर्यग्रहण को लेकर की जा रहीं भविष्यवाणी। काशी के ज्योतिषी ने सूर्यग्रहण को लेकर दावा किया है कि 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण चीन और पीओके के लिए विनाशकारी हो सकता है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 21 जून के लगने वाले सूर्यग्रहण के लिए पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। एक तरफ कोरोना से त्रस्त दुनिया दूसरी तरफ सूर्यग्रहण को लेकर की जा रहीं भविष्यवाणी। काशी के ज्योतिषी ने सूर्यग्रहण को लेकर दावा किया है कि 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण चीन और पीओके के लिए विनाशकारी हो सकता है। ये दावा एक ग्रंथ के आधार पर किया जा रहा है जिसका नाम है 'बृहत्संहिता' ग्रंथ। बताया जा रहा है कि 6 वीं शताब्दी के देवज्ञ ज्योतिषी आचार्य वराहमिहिर ने यह बात लिख दी थी। इस ग्रंथ के एक श्लोक में लिखा है किक आषाढ़ माह में लगने वाला सूर्य ग्रहण गंधार (कंधार), PoK (पुलिंद), कश्मीर भूभाग (कश्मीर) और चीन के लिए विनाशकारी है। आपको बता दें कि देवज्ञ ज्योतिषी आचार्य 'वराहमिहिर' चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नौ रत्नों में से एक थे और इन्हीं के बताए ज्योतिष सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। यानि कि इस वक्त भारत और चीन के बीच जो तनाव चल रहा है ऐसे में चाइना अगर कोई कदम उठाता है तो वो बैकफुट पर ही जाएगा। 

Related Video