2012 में हुआ था कुछ ऐसा कि टूटने लगी थी अटल टनल को पूरा करने की हिम्मत
अटल टनल के निर्माण में आस्ट्रिया की स्ट्राबेग एफकान कंपनी के संयुक्त प्रबंधक सुनील त्यागी का 10 साल का अतुल्य योगदान है। त्यागी के नेतृत्व में ही स्ट्रॉबेग एफकॉन कंपनी ने अक्टूबर 2010 में अटल टनल निर्माण को लेकर पहला ब्लास्ट किया था। त्यागी एक ऐसे अधिकारी हैं जिन पर टनल को पूरा करने की जिम्मेवारी थी। अटल टनल निर्माण में बहुत सी बाधाएं भी आईं। सेरी नाले के कारण बीआरओ सहित स्ट्रॉबेग एफकॉन कंपनी को 2012 से 2016 तक कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। सुनील त्यागी ने अक्टूबर 2010 से लेकर आज तक अटल टनल निर्माण के अनुभव साझा किए हैं।
अटल टनल के निर्माण में आस्ट्रिया की स्ट्राबेग एफकान कंपनी के संयुक्त प्रबंधक सुनील त्यागी का 10 साल का अतुल्य योगदान है। त्यागी के नेतृत्व में ही स्ट्रॉबेग एफकॉन कंपनी ने अक्टूबर 2010 में अटल टनल निर्माण को लेकर पहला ब्लास्ट किया था। त्यागी एक ऐसे अधिकारी हैं जिन पर टनल को पूरा करने की जिम्मेवारी थी। अटल टनल निर्माण में बहुत सी बाधाएं भी आईं। सेरी नाले के कारण बीआरओ सहित स्ट्रॉबेग एफकॉन कंपनी को 2012 से 2016 तक कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। सुनील त्यागी ने अक्टूबर 2010 से लेकर आज तक अटल टनल निर्माण के अनुभव साझा किए हैं।