वायरल खबरें : माइकल जैक्शन का 'घुंघरू' डांस, पंजाब में नजर आई अजीबोगरीब गाड़ी और रिटायर्ड एयर मार्शल के पुल-अप्स
एयर मार्शल पीवी अय्यर (रिटा.) बुधवार को 90 साल के हो गए। लेकिन वह जिम में इस उम्र में भी एक प्रोफेशनल की तरह पुल-अप्स कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह पुल-अप्स करते दिखाई दे रहे हैं। आईएएफ ने कहा, 'एयर मार्शल पीनी अय्यर के जोश को देखकर खुशी हो रही है। वह बहुत सारे लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। वह एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं और उन्होंने साबित किया है कि उम्र सिर्फ संख्या है। हम उन्हें 90वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं देते हैं।'
वायरल-1 90 साल के रिटायर्ड एयर मार्शल के पुल-अप्स देख हैरान हैं लोग
एयर मार्शल पीवी अय्यर (रिटा.) बुधवार को 90 साल के हो गए। लेकिन वह जिम में इस उम्र में भी एक प्रोफेशनल की तरह पुल-अप्स कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह पुल-अप्स करते दिखाई दे रहे हैं। आईएएफ ने कहा, 'एयर मार्शल पीनी अय्यर के जोश को देखकर खुशी हो रही है। वह बहुत सारे लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। वह एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं और उन्होंने साबित किया है कि उम्र सिर्फ संख्या है। हम उन्हें 90वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं देते हैं।'
वायरल-2 पंजाब में शख्स ने बाइक को बना दिया कार, लोग बोले- 'इसे कहते हैं देसी जुगाड़'
पंजाब के लुधियाना में अजीबोगरीब गाड़ी नजर आई, एक शख्स ने अपनी बाइक को कार में तबदील कर दिया। गाड़ी को इतनी कलाकारी से मोडिफाई किया गया कि वो बाइक बिलकुल नहीं लग रही है। ट्विटर यूजर @desimojito ने इस वीडियो को शेयर किया है। शख्स को गाड़ी को बिलकुल जीप का लुक दिया है
वायरल-3 ऋतिक रोशन के सॉन्ग 'घुंघरू' पर वायरल हुआ माइकल जैक्सन का डांस
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' का गाना 'घुंघरू' ने खूब धमाल मचाया था.अब एक फैन्स ने 'घुंघरू' सॉन्ग पर माइकल जैक्सन के डांस को मोडिफाई किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल-4 सड़क पर हुआ गड्ढा और अंदर समा गई चलती बस
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में सड़क में एक बड़ा गड्ढा हो गया। सड़क में हुए बड़े गड्ढे में एक बस समा गई, जिससे काफी ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस के भी बस निकालने में पसीने निकल गए। जिस वक्त बस गड्ढे में गिरी उस वक्त बस के अंदर एक ही महिला यात्री मौजूद थी। सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। लोग बस की तुलना टाइटैनिक जहाज से कर रहे हैं।
वायरल-5 पेट को फट्टे पर टिका कर सो रहा था यह शख्स, फोटो हो गई वायरल
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक फनी तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन दिया कि "जब अविष्कारों की आवश्यकता होती है तो हम भारतीय सबसे आगे होते हैं.इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक शख्स सो रहा है और अपने पेट को फट्टे पर टिका रखा है।