कमल हासन ने नई संसद भवन के निर्माण को लेकर PM मोदी से ऐसा क्या कहा? क्यों वायरल हो रहा ट्वीट

वीडियो डेस्क। भारत में लोकतंत्र ने नए मंदिर की नींव रख चुकी है। पीएम मोदी ने नए बिल्ड़िंग का भूमि पूजन किया। सर्वधर्म पूजा के साथ भूमिपूजन का समापन हुआ। 2022 तक इस नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस नई बिल्ड़िंग को बनाने में लगभग 971 रुपये का खर्च आएगा। 

/ Updated: Dec 14 2020, 08:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में लोकतंत्र ने नए मंदिर की नींव रख चुकी है। पीएम मोदी ने नए बिल्ड़िंग का भूमि पूजन किया। सर्वधर्म पूजा के साथ भूमिपूजन का समापन हुआ। 2022 तक इस नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस नई बिल्ड़िंग को बनाने में लगभग 971 रुपये का खर्च आएगा। वहीं लोकतंत्र की इन बिल्ड़िंग पर एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाए हैं। एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने रविवार को ट्वीट किया उन्होंने कहा  'चीन की महान दीवार के निर्माण में हजारों लोग मारे गए। उस समय राजाओं ने कहा कि यह दीवार लोगों की रक्षा के लिए है। अब जब कोरोना महामारी के कारण अपनी आजीविका खोने के बाद भारत का आधा हिस्सा भूखा है, लोगों की नौकरियां जा रहीं है तो फिर 1000 करोड़ रुपये की संसद क्यों? कृपया उत्तर दें, मेरे प्रिय प्रधानमंत्री…।' कमल हासन ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से जवाब भी मांगा है।