ये है वो सॉफ्टवेयर जिससे दुनिया के 1400 लोगों की वॉट्सऐप पर हुई जासूसी, भारत के भी 20 नाम
वीडियो डेस्क। इजरायली स्पाइवेयर की मदद से दुनियाभर में करीब 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के फोन की जासूसी की गई। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इन लोगों में कुछ भारतीय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वॉट्सऐप की स्वामित्व कंपनी फेसबुक ने जासूसी के मामले में इजरायली साइबर सिक्युरिटी कंपनी एनएसओ को नोटिस जारी किया है
वीडियो डेस्क। इजरायली स्पाइवेयर की मदद से दुनियाभर में करीब 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के फोन की जासूसी की गई। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इन लोगों में कुछ भारतीय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वॉट्सऐप की स्वामित्व कंपनी फेसबुक ने जासूसी के मामले में इजरायली साइबर सिक्युरिटी कंपनी एनएसओ को नोटिस जारी किया है। उधर, भारत सरकार ने इस पर चिंता जताते हुए वॉट्सऐप से 4 नवंबर तक जवाब मांगा है। भारत में वॉट्सऐप के करीब 40 करोड़ यूजर हैं।फेसबुक का आरोप है कि एनएसओ ने वॉट्सऐप सर्वर इस्तेमाल कर यूजर्स के फोन में जासूसी के लिए एक स्पाइवेयर भेजा था। यह ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का डाटा चुरा सकता है। इसके लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विशेष कोड फोन में भेजा जाता है। इसके बाद फोन के वॉट्सऐप मैसेज, वाइस कॉल, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट समेत अन्य जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। क्या ये पूरा मामला है बता रहे हैं विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे।