पाकिस्तान को धूल चटाने वाले पायलट अभिनंदन ने फिर दिखाया दम, देखें वीडियो
भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया।
गाजियाबाद. भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया। बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी विमानों के हमले को नाकाम करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने भी करतब दिखाए। उन्होंने मिग फॉर्मेशन को लीड किया। इसमें तीन मिग बाइसन विमान थे।