ट्रैफिक चेकिंग से बचने इस शख्स ने निकाला गजब तरीका, आप भी देखें
देश में नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक चेकिंग को लेकर लोगों में घबराहट फैली हुई है। जिन लोगों को पास डॉक्यूमेंट्स हैं, वे भी ट्रैफिक चेकिंग को देखकर डरे हुए हैं। लेकिन वडोदरा के इस शख्स ने ट्रैफिक चेकिंग से बचने एक गजब तरीका निकाला है।
वडोदरा. देश में नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक चेकिंग को लेकर आम पब्लिक में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। जिनके पास कम्पलीट डॉक्यमेंट्स हैं, वे भी चेकिंग को लेकर परेशान हैं। लेकिन गुजरात के वडोदरा के रहने वाले रामपाल शाह ने चेकिंग से बचने एक अनूठा तरीका निकाला है। इस शख्स ने अपने हेलमेट पर ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, बीमा और अन्य दस्तावेज की फोटोकॉपी चिपका लिए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य के DGP शिवानंद झा ने एक विभागीय पत्र जारी करके पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया है। उधर, गुजरात सरकार ने मोटर व्हीकल्स एक्ट में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जुर्माने की राशि 50 फीसदी कम करने का ऐलान किया है।