ट्रैफिक पुलिस ने हाथ देकर कार रोकी, महिला गुस्से में नीचे उतरी और फिर दे-दनादन
ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक महिला ने दो पुलिसवालों पर हमला कर दिया। वो कार रोके जाने पर खफा थी। अचानक हुए हमले से पुलिसवाले खुद को संभाल नहीं पाए। कुछ देर महिला सड़क पर बेहोश होने का नाटक करके पसर गई।
सूरत. यह घटना गुरुवार को उधना दरवाजे के पास हुई। यह महिला दोपहर को कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने उसकी कार रोकी। कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। यह नियम विरुद्ध है। इस पर पुलिसवालों ने उसे 500 रुपए का जुर्माना भरने को कहा। यह सुनकर महिला भड़क उठी। महिला पुलिसवालों को अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगी। कुछ देर बाद वो बेहोशी का नाटक करते हुए सड़क पर लेट गई। हालांकि पुलिस से उठाकर सिविल हॉस्पिटल ले गई। इसके बाद सलाबतपुरा थाने ले जाया गया। महिला के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। महिला का नाम आसुमति खरा बताया गया है। जुर्माना सुनकर महिला तैश में आ गई थी। उसने कार से उतरते ही एक पुलिसवाले की टोपी खींच ली। वहीं PSI जेआर शुक्ला को नाखून मारकर नोंच लिया।