बारातियों ने हेकड़ी दिखाकर मारी एंट्री, तो दुल्हन पक्ष ने भी 'धूम-धड़ाके' से किया स्वागत-सत्कार

अकसर सभी शादियों में बारातियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से होता है। लेकिन यहां धूम-धड़ाके से हुआ। दुल्हन पक्ष ने लात-मुक्कों से बारातियों का वेलकम किया। जवाब में बारातियों ने भी कुर्सियां उठाकर दे मारीं। 

/ Updated: Nov 02 2019, 02:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हैदराबाद(तेलंगाना). बारातियों का स्वागत धूमधाम से करना एक परंपरा रही है। उनका वेलकम करने दुल्हन पक्ष के लोग पलक-पांवड़े बिछाकर खड़े रहते हैं। लेकिन यहां बारातियों का स्वागत धूम-धड़ाके से हुआ। दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने तक बारातियों पर लात-मुक्के बरसाए। कुर्सियां उठा-उठाकर दे मारीं। बाराती भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी महिलाओं का कोई लिहाज नहीं किया। काफी देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीटते रहे। मामला 29 अक्टूबर का है, लेकिन शादी की इस महाभारत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना सूर्यापेट जिले की है। सर्किट इंस्पेक्टर शिव राम रेड्डी ने बताया कि दूल्हे का नाम अजय है, जबकि दुल्हन का इनद्राजा। कुछ बारातियों ने कोई डिमांड रखी होगी। झगड़ा इसी बात पर हुआ। इस मारपीट में 3 लोग घायल हुए। उनका निजी हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ा। हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मामला सुलझ गया था। किसी ने भी शिकायत नहीं की। बाद में शादी भी सम्पन्न हुई।