किताबों में घुसकर बैठा था किंग कोबरा, लोगों को देखते ही गुस्से में फन फैलाकर हो गया खड़ा

यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले का है। स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। अचानक किसी की नजर अलमारी में रखी किताबों पर पड़ी। किताबों पर बैठे किंग कोबरा को देखकर स्कूल में गदर मच गई। कोबरा भी लोगों को देखकर गुस्से में आ गया। देखिए फिर क्या हुआ?

Share this Video

नैनीताल(उत्तराखंड). यह डरावना वीडियो नैनीताल जिले के रामनगर में जस्सागांजा के सरकारी इंटर कॉलेज का है। स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। तभी किसी की नजर अलमारी में रखी किताबों पर पड़ी। वहां जो देखा, उससे सबके होश उड़ गए। किताबों के ऊपर एक किंग कोबरा बैठा हुआ था। सांप देखते ही स्कूल में मानों गदर मच गई। बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। फिर सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को बुलाया गया। सर्प विशेषज्ञ ने जैसे ही कोबरा को पकड़ने की कोशिश की, वो गुस्से में आ गया। काफी कोशिशों के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया जा सका। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है। यह गुस्सैल प्रवृत्ति का होता है। इसके पास जाने पर खतरा होता है।

Related Video