पं बंगाल ट्रेन हादसा: मौत के बाद का मंजर, बिखरे पड़े थे बच्चों के खिलौने... रेलमंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे

वीडियो डेस्क। कोलकाता.पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में गुरुवार शाम गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Train accident) के हादसे के बाद आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnaw) आज घटनास्थल का दौरा किया। बता दें कि डोमोहानी के पास ट्रेन बेपटरी हो गई थी। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे थी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोलकाता.पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में गुरुवार शाम गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Train accident) के हादसे के बाद आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnaw) आज घटनास्थल का दौरा किया। बता दें कि डोमोहानी के पास ट्रेन बेपटरी हो गई थी। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे थी। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। हादसे के बाद आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnaw) आज घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार सुबह मैनगुरी पहुंचे थे। वे आधी रात को हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से मैनागुरी के दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सुबह मैनागुरी पहुंचे। रेलमंत्री ने कहा-''रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। मैं यहां की स्थिति की व्यक्तिगत रूप से जांच करने आया हूं। इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना है। प्रधानमंत्री इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मैं यहां दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाने के लिए आया हूं।" रेल मंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। वे पूरे मामले को देखेंगे। इसके अलावा, रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) भी मंत्री के साथ थे। वे दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे, क्या कोई तकनीकी खराबी थी?

Related Video