Mahakumbh 2025 : अलग-अलग कला दिखाते साधु-संत, यह भी है महाकुंभ का अनोखा रंग
महाकुंभ के दौरान कई ऐसे रंग भी देखने को मिल रहे हैं जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखे होंगे। यहां साधु संत अपनी ही मस्ती में गा रहे हैं और नाच भी रहे हैं। भक्ति की धुन पर साधु-संत यह प्रभु को याद करते दिख रहे हैं। तमाम ऐसी चीजें हैं जो इस आयोजन को और भी खास बना रही हैं।