
Vote Chori के खिलाफ Rahul Gandhi को कहां से मिल रही मदद? खुद किया खुलासा
लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इससे दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए.उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में आलंद विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर हमने ये 'वोट चोरी' एक BLO के जरिए पकड़ी, जिसके रिश्तेदार का वोट काट दिया गया था। BLO ने पता किया तो सामने आया कि उनके रिश्तेदार का वोट उसी के पड़ोसी ने डिलीट करवाया है। BLO ने जब पड़ोसी से पूछा तो उसने बताया कि हमने वोट डिलीट नहीं करवाया। जब शक बढ़ा तो BLO ने प्रॉसेस शुरू की और पता चला कि किसी तीसरे ने आलंद में सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट किए हैं।