
संसद में कथित CISF तैनाती पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने कहा, “सर कटेगी, झुकेगी नहीं…” #shorts
राज्यसभा के अंदर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "उन्हें लगता है कि अगर सीआईएसएफ को बुलाया गया तो हम डर जाएँगे। हम अपना सिर कटवा लेंगे, लेकिन उनके सामने नहीं झुकेंगे... हम कुएँ में खड़े हो जाएँगे, और हमें उनकी इजाज़त की ज़रूरत नहीं है। हमने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। सीआईएसएफ क्यों आई?... क्या हम आतंकवादी या नक्सली हैं?... वे आतंकवादियों और विद्रोहियों को नहीं पकड़ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर में शामिल लोगों को पकड़ने में उन्हें इतने दिन लग गए, और कौन जाने कौन मारा गया।"