'भौंकते' रह गए ट्रंप-नहीं झुका भारत, अब भारतीयों को लेकर US राष्ट्रपति ने फिर कही बड़ी बात

Share this Video

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही व्हाइट हाउस में भारत के नए नियुक्त हुए राजदूत सेर्जियो गौर के शपथ ग्रहण समारोह में अहम बयान दिया। उन्होंने बोला कि "Indian love again, right now Indian doesn't love me, but very soon they will love us again" ट्रंप की इस बात के बाद सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों बोला ? लोगों के जहन में उठ रहे इस सवाल का जवाब विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा किया गया। उन्होंने बताया कि आखिर ट्रंप ने ऐसा क्यों बोला और आने वाले दिनों में ऐसा क्या होने वाला है। ज्ञात हो कि बीते दिनों भी ट्रंप ने भारत पर टैरिफ कम करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में टैरिफ से काफी हद तक राहत मिलेगी। बता दें कि टैरिफ की वजह से अमेरिका में भी लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Video