'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
वक्फ कानून को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि नियम ही है कि सदन से पास होने के बाद बिल पर राष्ट्रपति साइन करते हैं। लेकिन यह कानून जनविरोधी है। जो लोग इसे अच्छा समझ रहे हैं उन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि कलेक्टर चाहे मंदिर की, मस्जिद की, गुरुद्वारा की जमीन को जब्त कर सकता है। वहीं बिहार के एक नेता के बयान पर रामगोपाल यादव ने जवाब देने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह लोग सड़कछाप गुंडों की तरह बात करने वाले लोग हैं। इसी के साथ उन्होंने तमाम अन्य नेताओं की ओऱ से की गई टिप्पणी पर भी निशाना साधा।
Read More