अचानक मेयर की फॉर्च्यूनर के नीचे से धंसक गई रोड, हो गया 10 फीट का गड्ढा

लुधियाना में अचानक सड़क धंसकने से वहां से गुजर रही मेयर की कार गड्ढे में जा धंसी। गड्ढा भी कोई छोटा-मोटा नहीं, करीब 10 फीट गहरा था। इस घटना के बाद हंगामा हो गया। फेसबुक लाइव कर रहे भाजपा नेता की कांग्रेस पार्षद के बेटों ने जमकर पीट दिया।

Share this Video

जालंधर. इसे कहते हैं 'कार तले से जमीन खिसक जाना!' मामला वार्ड-83 के दीप नगर का है। मेयर बलाकार सिंह संधू अपनी फॉर्च्यूनर कार से यहां से गुजर रहे थे, तभी सड़क धंसक गई। उनकी कार करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में फंस गई। मामला रविवार का है। लोगों ने JCB की मदद से कार को वहां से निकलवाया। इसके बाद मेयर और नगर निगम के अफसरों ने तुरंत सड़क का काम शुरू कराया।

लेकिन मेयर के जाते ही वहां हंगामा हो गया। घटना की जानकारी लगने पर भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य गौरव कालिया वहां पहुंचे। वे फेसबुक लाइव पर सड़क का हाल बयां करने लगे। कांग्रेस पार्षद इंदू थापर के बेटों और पति ने इसका विरोध किया। जब कालिया नहीं माने, तो सबने मिलकर उन्हें जमकर पीट दिया। उधर, पार्षद पति सुशील राजू थापर का कहना है कि गौरव कालिया वीडियो में लोगों को गालियां दे रहे थे। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Related Video