पत्रकारों की धक्का-मुक्की देखकर भड़के देओल-'समझ में नहीं आता मैं जानवर हूं या आप'

गुरदासपुर के बटाला में 4 सितंबर को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के घायलों से मिलने पहुंचे सांसद सनी देओल हॉस्पिटल में भीड़ देखकर खासे नाराज हो उठे। उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया को भी खरी-खरी सुना दी। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इतने ही घायल हुए हैं।

/ Updated: Sep 06 2019, 01:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गुरदासपुर.  पाकिस्तान की सीमा से लगे बटाला शहर में 4 सितंबर को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ था। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इतने ही घायल हैं। गुरुवार को गुरदासपुर के सांसद सनी देओल घायलों का हालचाल जानने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान वहां खासी भीड़ जुट गई। कई बार धक्का-मुक्की तक हो गई। हॉस्पिटल में पत्रकारों और अन्य लोगों की भीड़ को काबू में करने पुलिस को सख्ती तक दिखानी पड़ी। इस बीच सनी देओल मीडिया से बात करने के दौरान खासे नाराज दिखे। उन्होंने हाथ जोड़कर यह तक बोल दिया कि' जिस तरह से आप दौड़ भाग रहे हैं, उससे मुझे समझ में नहीं आता मैं जानवर हूं या आप!' सनी ने कहा कि दुख के इस माहौल में हमें इन परिवारों का साथ देना चाहिए। दरअसल, हॉस्पिटल में भारी भीड़ होने से अराजकता की स्थिति हो गई थी। भीड़ को देखते हुए सीधे वार्ड में जाने के बजाय सनी देओल पहले SMO के कमरे में गए। वहां से छत से होते हुए वार्ड तक पहुंचें।