मध्यप्रदेश की बारिश से राजस्थान में सैलाब, नदी नाले फुल... टूटा 60 सालों का रिकॉर्ड, देखें Video
राजस्थान में मानसून ने इस साल 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। मध्य प्रदेश से आ रहा पानी राजस्थान वासियों की मुसीबत बढ़ा रहा है। नदी नाले तालाब सभी फुल हो गए हैं। कोटा बैराज के 16 गेट खोले गए हैं।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में मानसून ने इस साल 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। अलग-अलग फेज में हो रही बारिश ने लगभग सभी बांध ,नदियां और तालाब ओवरफ्लो कर दिए हैं। राजस्थान में मानसून का तीसरा चरण शुरू होने के साथ 24 घंटे में हालात खराब हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोटा ,झालावाड़ , बादरा, बूंदी समेत आसपास के जिलों में हुई भयंकर बारिश के कारण बांधों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। सड़कें लबालब हैं । नदियां ओवरफ्लो हैं। मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण कोटा के कोटा बैराज के 16 दरवाजे खोल दिए गए हैं। एमपी से लगातार आ रहे पानी के चलते चंबल उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । एमपी और राजस्थान का कनेक्शन टूट गया है । कोटा जिले में अगले आदेशों तक स्कूल कॉलेज की छुट्टियां घोषित कर दी गई है।