यह वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, चोटी पकड़कर महिलाओं को बाहर खींचा और फिर...
यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है। करीब 10-12 गुंडों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। वे घर में घुसकर महिलाओं को चोटी पकड़कर बाहर लाए। इसके बाद लाठियों से उन्हें मारा। महिलाएं एक-दूसरे को मार से बचाती रहीं। हमलावरों ने किसी को नहीं छोड़ा। पुरुषों को मारा..महिलाओं को बचाने आए बच्चों को भी पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जोधपुर, राजस्थान. यह वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। वीडियो जोधपुर जिले के ओसियां थाने के तहत आने वाले एकलखोरी गांव का है। पुरानी रंजिश को लेकर यहां करीब 10-12 गुंडों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। वे घर में घुसकर महिलाओं को चोटी पकड़कर बाहर लाए। इसके बाद लाठियों से उन्हें मारा। महिलाएं एक-दूसरे को मार से बचाती रहीं। हमलावरों ने किसी को नहीं छोड़ा। पुरुषों को मारा..महिलाओं को बचाने आए बच्चों को भी पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना मंगलवार की है। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पीड़ित परिवार की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गुंडे भाग चुके थे। थाना अधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि पीड़ित बाबूराम ने श्रवण पुत्र सुखराम विश्नोई और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपी उसी गांव में रहते हैं। इस घटना के वक्त कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीचबचाव नहीं किया।