जयपुर में शादी के दौरान मचा बवाल... जहां बन रहा था खाना वहीं लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ स्वाहा

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में थड़ी मार्केट इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय मैरिज गार्डन में समारोह चल रहा था। दमकल की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया 

Share this Video

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय बवाल मच गया जब थड़ी मार्केट इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय मैरिज गार्डन में समारोह चल रहा था। जिस जगह खाना बन रहा था अचानक उस जगह स्टॉल से आग फैली और देखते ही देखते पूरे पांडाल में आग लग गई । लोग बचने के लिए भागदौड़ करते रहे । भीड़ इधर-उधर दौड़ती रही । इस दौड़ भाग में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए। आग की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई पुलिस ने तुरंत दमकल को इस बारे में बताया। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर दौड़ी और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू किया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है । आग से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है।

Related Video