ना लॉक टूटा ना शटर,सांप की तरह रेंगते हुए दुकान में घुसी लड़की, जयपुर में चोरी की चौंकाने वाली वारदात

सीकर रोड पर गोविंद सिंह नाथावत का शराब का ठेका है। पुलिस का कहना है कि औरतों की किसी गैंग ने इस तरह की वारदात की है। यह जयपुर शहर का पहला ही मामला है। संभव है कि यह संगठित गिरोह है।

Share this Video

जयपुर। शहर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र का यह सीसीटीवी फुटेज अच्छे से देखिए। इस वीडियो को देखने के बाद आप सकते में आ जाएंगे। चोरी की ऐसी वारदात आपने नहीं देखी होगी। इतनी चालाकी से दुकान में घुसे चोर कि पुलिस भी हैरान रह गई। वारदात को ऐसे अंजाम दिया गया है कोई सोच भी नहीं सकता। दुकान का ना ताला तोड़ा, ना शटर ऊपर की। फिर भी दुकान में घुस चोरी हो गई। शराब के ठेके का शटर खोले बिना ही एक पतली लड़की अंदर घुस गई और दो लाख रुपए कैश और महंगी शराब निकाल लाई। सवेरे ठेके का मालिक पहुंचा तो सब कुछ सही दिखा। लेकिन जब गल्ला संभाला तो उसमें सिर्फ पंद्रह सौ रुपए मिले। बाकी सारे पैसे गायब थे।

जब दुकान में लगा सीसीटीवी खंगाला तो हैरान रह गया। ठेके के बाहर मंगलवार तड़के कुछ महिलाएं बैठी दिख रही है। इन औरतों की गैंग ने शटर को उंचा किया और उसके बाद शटर के नीचे से एक पतली सी लड़की को अंदर घुसा दिया। लड़की अंदर जाकर कैश निकाल लाई। सभी ने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था। वारदात मुरलीपुरा थाने में दर्ज कराई गई है। सीकर रोड पर गोविंद सिंह नाथावत का शराब का ठेका है। पुलिस का कहना है कि औरतों की किसी गैंग ने इस तरह की वारदात की है। यह जयपुर शहर का पहला ही मामला है। संभव है कि यह संगठित गिरोह है जो इसी तरह से वारदात करता हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। 

Related Video