राजस्थान: शराबियों ने पार की सारी हदें, मंदिर की छत पर करते दिखे घिनौना काम

राजस्थान के उदयपुर के दूध तलाई इलाके में घंटाघर थाना क्षेत्र में हनुमान जी और शिव जी का मंदिर है। जहां बीती रात कुछ शराबी बैठकर शराब पी रहे थे। शराबियों के हल्ला करने पर मोहल्ले वालों ने दोड़ा दोड़ा कर पीटा। 

/ Updated: Sep 05 2022, 12:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के मेवाड़ इलाके उदयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मोहल्ले के करीब 50 से ज्यादा लोगों ने मंदिर की छत पर बैठकर शराब पार्टी कर रहे करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की जमकर पिटाई की। गुस्साए लोगों ने करीब 1 किलोमीटर तक इन शराबियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वही मामले में पुलिस ने शराबियों को हिरासत में भी ले लिया है। वही इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल उदयपुर के दूध तलाई इलाके में घंटाघर थाना क्षेत्र में हनुमान जी और शिव जी का मंदिर है। जहां बीती रात कुछ शराबी बैठकर शराब पी रहे थे। शराबियों के हल्ला करने पर इस बात का पता मोहल्ले वालों को चला। जो एक साथ मंदिर की छत पर गए और शराबियों की पिटाई करना शुरू की गई। इस दौरान शराबियों ने नीचे कांच की खाली बोतले भी फेंकी। हालांकि गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घंटाघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात ही शराबियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं इस मामले में मोहल्ले वासियों का कहना है कि शराबी आए दिन मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं। जो कभी महिलाओं को छेड़ते हैं तो कभी गाली गलौज करते हैं। 

उदयपुर लगातार संवेदनशील बना हुआ है

गौरतलब है कि उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद से ही उदयपुर जिला लगातार संवेदनशील बना हुआ है। बीती रात हुए इस घटनाक्रम से एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न होने वाली थी। क्योंकि घटना एकदम मंदिर की छत पर हुई थी। हालांकि पुलिस से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। जिससे कि तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। देर रात तक पुलिस ने इलाके में डेरा डाले रखा। जिससे कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।