राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बवाल, छात्रों के सिर फूटे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान विश्वविद्यालय में आसपास के कई थानों का जाब्ता पहुंचाया गया। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी विश्व विद्यालय पहुंचे और उग्र पर छात्रों की भीड़ को काबू करने की कोशिश की । इस दौरान एक छात्रा ने  पुलिस पर कपड़े खींचने का आरोप लगाया 

/ Updated: Aug 22 2022, 04:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर  में राजस्थान विश्वविद्यालय में आज नामांकन पत्र दाखिल करने आए छात्रों का रेला पुलिस से झगड़ा। निर्मल चौधरी नाम के एक छात्र और उसके समर्थकों एवं पुलिस के बीच झड़प होने की बात सामने आई है ।बताया जा रहा है कि पुलिस छात्रों की गाड़ियां परिसर के बाहर ही रोकने की कोशिश कर रही थी, ताकि राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में भीड़ ना हो । 
लेकिन ऐसा हो नहीं सका।  गाड़ियां ले जाने और के दौरान पुलिस से बदतमीजी की गई तो पुलिसकर्मियों ने छात्रों को खदेड़ दिया। इस बीच मुकेश चौधरी नाम के एक आरपीएस अफसर का एक छात्र ने सिर फोड़ दिया।  इस बात के बाद इतना बवाल मचा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में दंगा निरोधक यूनिट की गाड़ियां तक बुला ली गई ।  
अचानक मचे बवाल के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में आसपास के कई थानों का जाब्ता पहुंचाया गया। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी विश्व विद्यालय पहुंचे और उग्र पर छात्रों की भीड़ को काबू करने की कोशिश की । इस दौरान एक छात्रा ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदतमीज की एवं कपड़े फाड़ने की कोशिश की। उधर पुलिस कर्मियों का आरोप है कि एक छात्रा ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया था और उसका जबड़ा पकड़ा था।
गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही छात्रों को भीड़ नहीं लाने की चेतावनी दी थी । लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने का यह मौका शक्ति प्रदर्शन में बदल गया। फिलहाल विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है ,कई छात्रों को हिरासत में लेने की खबर है।