राजस्थान के Shocking Video: कहीं रौंदते हुए निकली कार, कहीं चलती गाड़ी में किसान की हड्डियां तोड़ते रहे बदमाश

राजस्थान में अपराध चरम पर है। बदमाश बैखौफ होकर घूम रहे हैं। वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नागौर और जयपुर के ये दो शॉकिंग वीडियो सामने आए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान में अपराध किस कदर बढ़ रहा है ये शॉकिंग वीडियो आपको बता देंगे। जहां नागौर में किसान को इतना मारा कि उसके प्राण ही निकल गए। क्रूरता भरे इस वीडियो देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। हड्डियों टूटकर चूरन हो गईं। हाथ पैर ढीले हो गए। बदमाश युवक को अस्पताल के बाहर फेंक कर फरार हो गए। युवक तड़पता रहा इससे पहले कि इलाज मिलता युवक की मौत हो गई। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है जहां एक कार वाले ने बाइक वाले को कुचलने की कोशिश की। अगर सही समय पर बाइक वाले वहां से ना भागता तो मारा जाता। शॉकिंग वीडियो भी सामने आया है। कार वाले ने पहले भी बाइक सवार को टक्कर मारी थी बाइक वाले ने पीछा किया तो रौंदने की कोशिश की।

Related Video