अब नॉर्वे के लोगों पर चढ़ा 'जेहड़ा नशा', 1 दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा ये शानदार वीडियो

द क्विक स्टाइल (the quick style) नामक इस डांस ग्रुप ने पॉपुलर गाने 'जेहड़ा नशा-नशा' पर गजब की डांस परफॉर्मेंस दी। डांस ग्रुप ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है, 'What is your Nasha?'

Share this Video

ट्रेंडिंग डेस्क. इन दिनों विदेशियों का इंडियन गानों पर डांस कर रील्स बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। इसी बीच नॉर्वे के एक डांस ग्रुप का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। द क्विक स्टाइल (the quick style) नामक इस डांस ग्रुप ने पॉपुलर गाने 'जेहड़ा नशा-नशा' पर गजब की डांस परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे 1 दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और लगभग 5.6 लाख लाइक भी मिल चुके हैं। डांस ग्रुप ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है, 'What is your Nasha?' देखें वायरल वीडियो...

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Related Video