घर में लौटते ही आपस में भिड़े रश्मि और सिद्धार्थ, फिर एक दूसरे के खिलाफ उगला जहर

सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन डे वन से ही कंटेस्टेंट्स के आपस में विवाद के कारण सुर्खियों में है। अक्सर शो में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच जोरदार बहस और झगड़े देखने के लिए मिले हैं।

Share this Video

मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन डे वन से ही कंटेस्टेंट्स के आपस में विवाद के कारण सुर्खियों में है। अक्सर शो में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच जोरदार बहस और झगड़े देखने के लिए मिले हैं। पिछले हफ्ते शो से रश्मि देसाई को घर से सीक्रेट रूम में रखा गया था, जहां से उन्होंने पिछले एपिसोड में घर में वापसी की है और घर में लौटते ही सिद्धार्थ-रश्मि आपस में भिड़ गए। रश्मि का साथ देते उनके एक्स बवॉयफ्रेंड अरहान खान दिखे। इस दौरान वे सिद्धार्थ से कहते हैं, 'अभी तो तू लड़कियों से लड़ तुझसे मैं बाहर निपटूंगा।' रश्मि और सिद्धार्थ झगड़ों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते दिखते हैं। दरअसल, कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शो का आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ये पूरा वाकया दिखाया गया है। 

Related Video