VIDEO: बिग बॉस में 'सुल्तानी अखाड़ा', आपस में भिड़े तीन कंटेस्टेंट

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान शो के घर में दिखाई दे रहे हैं।

Share this Video

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान शो के घर में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर खुद ही कहते दिखाई दे रहे हैं कि तीनों गबरू एक ही वक्त में आपस में टकराएंगे और दिखाएंगे कौन ताकतवर हैं? इसके बाद आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा के बीच अखाड़ा शुरू होता है और तीनों में राउंड में बारी-बारी तीनों कंटेस्टेंट एक-एक राउंड जीत लेते हैं फिर वहां मौजूद रेफरी एक और टाइअप राउंड खेलने के लिए कहते हैं और चौथे राउंड तैयारी शुरू होती है कि प्रोमो खत्म हो जाता है। बिग बॉस का यह बहुत ही अहम वीकेंड का वार है क्योंकि इस हफ्ते पहला फिनाले होना है और इसी वीकेंड में कई कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होगा कि आगे के पड़ाव में कौन जाएगा। पारस और माहिरा टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहले ही दूसरे पड़ाव में जा चुके हैं। बता दें, इससे पहले शेफाली और माहिरा के बीच भी सुल्तानी अखाड़ा हुआ था, जिसमें माहिरा शर्मा ने जीत हासिल की थी।

Related Video