दो दिन पहले घर से लापता हुआ 30 वर्षीय युवक, खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

वाराणसी स्थित मंडुआडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्रीय निवासी जयदीप उर्फ चीनी के रूप में हुई। मृतक दो दिन से लापता था और कारपेंटर का काम करता था। जयदीप का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लाट में मिला है।

Share this Video

वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित मंडुआडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्रीय निवासी जयदीप उर्फ चीनी के रूप में हुई। मृतक दो दिन से लापता था और कारपेंटर का काम करता था। जयदीप का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लाट में मिला है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। 

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल एक मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बॉडी देखने से दो दिन पुराने प्रतीत हो रही है। इस सम्बन्ध में परिजनों गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई है। आपसी रंजिश और पुरानी रंजिश को वारदात की वजह मानकर जांच की जा। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Video