चेहरे पर कपड़ा बांधकर अग्निपथ योजना का हुआ विरोध, नेशनल हाइवे पर प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम
बरेली जिले में दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार सुबह युवाओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। टोल प्लाजा के पास इकट्ठे हुए इन युवाओं ने हाइवे पर गुजर रहे वाहनों को रोक दिया और सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। इस दौरान नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार सुबह युवाओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। टोल प्लाजा के पास इकट्ठे हुए इन युवाओं ने हाइवे पर गुजर रहे वाहनों को रोक दिया और सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। इस दौरान नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। जाम और प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर नेशनल हाइवे से हटाया। इस दौरान जाम में काफी देर तक वाहन फंसे रहे।