CM योगी के 'दंगेश' वाले बयान का अखिलेश ने दिया जवाब, कहा- 'सुबह उठकर शीशे में जिसे पहले देखोगे वो है दंगेश'
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा... "हमारे बाबा मुख्यमंत्री इकलौते बाबा मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपना मुकदमा खुद वापस किया है। *वह कहते हैं कि हम दंगेश हैं हमने कहा गोरखपुर में, अगर आपको दंगा कराने वाला देखना है आपको दंगेश देखना है, जब आप सुबह सुबह उठकर के आप शीशे में जिसको सबसे पहले देखोगे वही आपको दंगेश दिखाई दे जाएगा, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है ।
चंदौली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चंदौली पहुंचे । यहां पर चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर समाजवादी पार्टी के चारों प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित किया । इस दौरान भारी भीड़ देखकर अखिलेश यादव काफी उत्साहित नजर आए। सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा..... जब से चुनाव छठे चरण के खत्म हुए हैं, जबसे छठे चरण के चुनाव खत्म हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी के छक्के छूट गए हैं और हमारे बाबा मुख्यमंत्री की सकल देखी आपने बताओ उनके 12:00 बज गए की कितने बज गए यह तो कहते थे की हम 12:00 बजे सो कर उठते हैं,जबसे उन्होंने कहा 12:00 बजे उठते हैं, हम भी मुख्यमंत्री आवास पर नजर रखे हुए हैं और आज कल शाम को जब मैं देखता हूं मुख्यमंत्री आवास में तो कभी-कभी धुआं उठता नजर आता है। *जो साथी जानकारी रखते होंगे,वो जानते होंगे बाबा जी ने लखनऊ की और गोरखपुर की टिकट बुक करा ली है।
वहीं, सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा... "हमारे बाबा मुख्यमंत्री इकलौते बाबा मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपना मुकदमा खुद वापस किया है। *वह कहते हैं कि हम दंगेश हैं हमने कहा गोरखपुर में, अगर आपको दंगा कराने वाला देखना है आपको दंगेश देखना है, जब आप सुबह सुबह उठकर के आप शीशे में जिसको सबसे पहले देखोगे वही आपको दंगेश दिखाई दे जाएगा, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है ।