अमृत महोत्सव के तर्ज पर विकसित होंगे ग्राम पंचायतों के 'अमृत सरोवर', योजना के सहारे बदलेगी 75 तालाबों की सूरत

देश की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी महोत्सव के तहत अब प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर को विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

/ Updated: May 10 2022, 01:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: देश की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी महोत्सव के तहत अब प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर को विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। किनारे पर नीम, पीपल, कटहल, जामुन, बरगद, सहजन, महुआ आदि पौधे रोपित किए जाएंगे। इन सरोवर का भूमिपूजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों से कराया जाएगा। इसके अलावा सीवेज पानी तालाबो तक न पहुंचे इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। सरोवर का रकबा कम से कम एक एकड़ का रखा जाएगा। यही नहीं तटबंध पर टहलने के लिए पथ और तिरंगा झंडारोहण की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही गहराई तक सीढिय़ों का भी निर्माण कराया जाएगा। बड़ी बात यह है कि अमृत सरोवर को विकसित करने का काम 15 अगस्त 2022 तक पूर्ण करना होगा।

वीओ- उन्नाव जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हम अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद के 75 तालाबों को पुनर्जीवित करके उनमे कई तरीके के विकास कार्य कराए जाएंगे जैसे उसमें साल भर पानी रहेगा, उसके चारों तरफ वाकिंग पाथ बनाया जाएगा, चारों तरफ पेंड लगाए जाएंगे और एक जगह ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी जहां15 अगस्त व 26 जनवरी के अवसर पर उसमें राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जा सके।  इसके लिए हम लोगों ने एक सूची तैयार कर लिया है। उन सभी तालाबों का सर्वे हो गया है जो बनने हैं।  इसमें योजना यह है कि प्रत्येक जिला पंचायत को पांच पांच तालाब बनाने है तथा प्रत्येक ब्लॉक को कम से कम तीन तीन तालाब बनाने हैं । जनपद में 75 तालाबों को चिन्हित कर लिया गया है जो तालाब चिन्हित किए गए हैं उसमें कार्य करने के लिए पूरी कार्ययोजना व स्टीमेट बनाया जा रहा है । एस्टीमेट बनाकर नियमानुसार जो भी कार्रवाई है उसको करते हुए शीघ्र ही हम लोग इस पर काम को करेंगें। चूंकि अमृत सरोवर योजना का कार्य 15 अगस्त से पूर्व होना है। जनपद में बहुत ही अच्छी तरह से इस योजना को हम लोग पूर्ण करेंगे।