बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं अपर्णा यादव , कहा- 'जैसे कण कण में शंकर हैं वैसे बनारस में मोदी हैं'
उन्होने कहा कि भारत में जैसे कहा जाता है कि हर कंकड़ में शंकर हैं तो वैसे ही बनारस में अगर कोई है तो मोदी हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है और योगी हैं तो सबको यकीन है। कल जिस प्रकार जनसैलाब था वो दिखाता है कि PM ने यहां बहुत मेहनत की है और 10 मार्च के बाद BJP बहुमत से सरकार बनाएगी।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान से पहले काशी में सभी राजनीतिक दलों का जमावड़ा लग चुका है। शनिवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी पहुंची। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से कण कण में भगवान शंकर बसते हैं वैसे ही बनारस में मोदी जी बसते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में जैसी भीड़ देखने को मिली, उससे पता चलता है कि पीएम मोदी ने बनारस में बहुत काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 तारीख के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं सुनामी आने वाली है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज को खत्म किया, जिससे प्रदेशवासी पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।
उन्होने कहा कि भारत में जैसे कहा जाता है कि हर कंकड़ में शंकर हैं तो वैसे ही बनारस में अगर कोई है तो मोदी हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है और योगी हैं तो सबको यकीन है। कल जिस प्रकार जनसैलाब था वो दिखाता है कि PM ने यहां बहुत मेहनत की है और 10 मार्च के बाद BJP बहुमत से सरकार बनाएगी।