अपर्णा यादव ने अखिलेश को बताया भगवा का असली मतलब, बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं मथुरा
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची और जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान अपर्णा यादव पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया।
मथुरा: बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची और जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान अपर्णा यादव पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर सेवायत ने उन्हें पूजा अर्चना कराई और इकलाई ओढ़ाकर प्रसादी भेंट की। दर्शनोपरांत पत्रकारों से मुखातिब हुईं अपर्णा यादव ने विधान परिषद के परिणाम के सवाल पर इसे जनता का बीजेपी पर विश्वास एवं सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत बताया।
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भगवा हमारे देश और संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। पूरा संत समाज भगवा में है। भगवा धारण करने से अपराध करने की भावना मन में आ ही नहीं सकती। साथ ही कहा कि सनातन संस्कृति परम्परा के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है।