शॉपिंग स्टोर खुलते ही ग्राहक बनकर दाखिल हुए बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की 8 लाख की लूट

उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद है आपराधिक घटनाओं के ग्राफ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहा है। आये दिन चोरी लूट की घटनाएं हो रही है। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है। आज सुबह अकेला बदमाश ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

Share this Video

उन्नाव: उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद है आपराधिक घटनाओं के ग्राफ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहा है। आये दिन चोरी लूट की घटनाएं हो रही है। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है। आज सुबह अकेला बदमाश ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। ईजी ड़े का शोरूम खुलते ही ग्राहक बनकर पहुँचे बदमाश ने कर्मचारी के सिर में तमंचा लगाकर टीम लीडर से तिजोरी खुलवाकर आठ लाख रुपये की नगदी लूट ले गए। इसके साथ ही शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। पुलिस घटना को फर्जी बता रही है। 

कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग के पश्चिमी चौकी के अंतर्गत कपड़े के शो रूम के बगल में स्थित ईजी डे के शोरूम में आज टीम लीडर पुष्पेंद्र सुबह आठ बजे शो रूम खोला। कुछ देर बाद शोरूम की कर्मचारी शैला अंसारी भी पहुची। शोरूम सेंटर में साफ सफाई चल रही थी इसी दरमियान एक युवक ग्राहक बनकर अंदर पहुँचा। कुछ सामान का भाव पूछने के दौरान ही शैला अंसारी के सिर पर तमंचा लगा दिया। तमंचा लगते ही वह चीखने चिल्लाने लगी तो गोली मारने की धमकी दे दी। आवाज सुन शोरूम में मौजूद पुष्पेंद्र को बदमाश ने बंधक बना दिया। कर्मी फरहान से शुरू में रखी तिजोरी का ताला खुलवाया और उसमें रखे आठ लाख रुपये का झोला हाँथ में लिया। शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर दो बदमाश जाते-जाते साथ उठा ले गया। इधर दशक में डूबे कर्मचारी कुछ देर तक किसी को घटना की जानकारी नहीं दे सकते। वही इसकी सूचना गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई थी इंस्पेक्टर गंगा घाट राकेश गुप्ता ने बताया कि घटना फर्जी है।

Related Video