बचपन को याद कर दरोगा ने लिया था प्रण, ड्यूटी के बाद फ्री में देते हैं गरीब बच्चों को शिक्षा

यूपी के अयोध्या जिले में एक दरोगा ने अपने बचपन को याद कर प्रण लिया जिसके बाद से कई बच्चों का कल्याण हो रहा है। ड्यूटी के बाद फ्री में गरीब बच्चों को शिक्षा देते है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सैलरी से सारे बच्चों को अध्ययन की सामाग्री भी लाकर दी।

/ Updated: Jul 23 2022, 05:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में पुलिस विभाग में एक ऐसे सब इंस्पेक्टर चर्चाओ में हैं। जो अपनी ड्यूटी के बाद मिले समय को जनसेवा के कार्य में लगाते हैं। इस समय ये दरोगा रणजीत यादव अयोध्या के डीआईजी कार्यालय में तैनात हैं। रक्तदान, पौधरोपण, पशु-पक्षियों की सेवा के साथ ही अब उन्होंने भिक्षावृत्ति करने वालों के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है। दरोगा रणजीत यादव का कहना है कि उनका यह स्कूल अयोध्या के खुर्जा कुण्ड के पास स्थित जयसिंहपुर वार्ड में स्थित मलिन बस्ती में नवंबर 2021 से चल रहा है। इसमें इस समय 65 बच्चे पढ़ने आते हैं। उन्होने बताया कि भीख मांगने वाले निराश्रित लोगों के बच्चों से उनका सरोकार तब हुआ जब वे अयोध्या के नया घाट चौकी पर तैनात थे।

इस इलाके में कुष्ठ रोगियों को घाटों पर भीख मांगते देखा जाता है।वही बताया कि उनके बच्चों को देख कर उन्हें अपना बचपन याद आया जब वे बेहद गरीबी के दौर में लोगों से किताबें मांग कर अपनी पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि उसी के बाद उन्होंने भिखारियों के बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का संकल्प लिया। अब ऐसे निराश्रित बच्चों के लिए उन्होंने अपना स्कूल शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि वे इस समय पुलिस की अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए समय निकालकर बच्चों को पढ़ाते हैं। बच्चों को पढ़ाई की सामग्री जैसे कॉपी, किताब, कलम, स्लेट, चॉक, रबर, कटर और अध्ययन सामग्री अपनी जेब से खरीदकर देते हैं। साथ ही उनके अभिभावकों को जागरूक करते हैं कि शिक्षा से ही उनकी गरीबी दूर हो सकती है।