लुलु मॉल के मालिक को आजम खान ने बताया RSS का फंड रेजर, जानिए आखिर क्यों बाकी सवालों पर खुद को बताया अंधा

आजम खान एक मकुदमे को लेकर मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ लुलु मॉल के मालिक को लेकर बड़ा बयान दिया। आजम खान ने कहा कि लुलु मॉल लखनऊ का मालिक आरएसएस का फंड रेजर है। 

Share this Video

मुरादाबाद कोर्ट पहुँचे सपा नेता आज़म खान ने लखनऊ के लुलु मॉल पर बड़ा बयान दिया है। आज़म खान का कहना है कि मॉल का मालिक आरएसएस का फंड रेजर है, नमाजी भी वही लाया था, पूरा विवाद भी उसने ही खड़ा किया, उसे ही इसका नाम बदलना चाहिए। लेकिन वो नाम नहीं बदलेगा क्योंकि वो इसी नाम से कमा रहा है। 

वही जब आज़म खान से पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर से मिले रुपए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो तो अंधे है उन्हें कुछ नहीं दिखता है, जब कुछ दिखता ही नहीं तो वो क्या बोलें। आजम ने कहा कि मैं जन्म से अंधा नही हूँ हालात से अंधा हूँ... इसलिये तो कह रहा हूँ सूरदास नही हूँ। वही महंगाई पर पूछे गए सवाल पर आज़म खान ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब ऑफिस के बाबू की तनख्वाह दो-दो लाख रुपये है तो महंगाई से क्या फर्क पड़ता है, और उन्होंने मीडिया कर्मियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनकी सेलरी भी 5-5 लाख रुपये जरूर होगी। दरअसल आज़म खान एक पुराने केस की तारीख पर पेश होने के लिए मुरादाबाद की कोर्ट पहुचे थे जहां पर वो मीडिया से बात कर रहे थे।

Related Video