एक्शन में आई बागपत पुलिस, गरीबों की जमीन कब्जा करने वाले भूमाफिया की 1.18 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

बागपत में भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उत्तराखण्ड में यशपाल सिंह की 153 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क होने के बाद अब बागपत पुलिस ने भी यशपाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर आज पुलिस ने यशपाल सिंह की करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। 

/ Updated: Apr 25 2022, 07:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत में भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उत्तराखण्ड में यशपाल सिंह की 153 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क होने के बाद अब बागपत पुलिस ने भी यशपाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर आज पुलिस ने यशपाल सिंह की करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। बागपत पुलिस ने गॉव में मुनादी करा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सम्पत्ति को कुर्क किया है। 

आपको बता दे कि बागपत निवासी यशपाल सिंह के पैतृक गांव बरवाला में पुलिस ने 18 बीघा कृषि भूमि और गांव में मौजूद दो प्लॉट व मकान कुर्क किए हैं। बता दें कि यशपाल बरवाला पर धोखाधड़ी कर जमीन कब्जाने और क्राइम की दुनिया से अर्जित पैसे से संपत्ति बनाने का आरोप है। कुछ दिन पहले ही एसटीएफ ने यशपाल तोमर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। कुर्की की कार्यवाही के समय काफी संख्या में पुलिसबल गांव में मौजूद रहा है । सीओ बडौत, इंस्पेक्टर रमाला ने गॉव में मुनादी की और बरवाला गॉव में  स्थित यशपाल की रिहायशी भूमि 148.61 वर्ग गज (कीमत आठ लाख रुपये) , रिहायशी भूमि 472.50 वर्ग गज (कीमत 20 लाख रुपये) , कृषि भूमि खसरा संख्या 326, 324, 334 ग्राम बसौली में करीब 18 बीघे (कीमत 90 लाख रुपये) की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । पुलिस के अनुसार, बताया गया है कि आरोपित भूमाफिया यशपाल तोमर (गैंग लीडर) पर हरिद्वार, नैनीताल, रामनगर, कनखल, ज्वालापुर, ग़ज़ियाबाद, सहारनपुर व मेरठ में करीब 14 मुकदमे दर्ज है । यशपाल शातिर किस्म का अपराधी है । जिसकी सोमवार को बागपत पुलिस ने करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर एक बड़ी कार्रवाई की है ।

Read more Articles on