भाजपा नेता ने जमीन पर कब्जा करने के बाद शुरू किया निर्माण कार्य, नाराज लोगों ने 'डीएम चोर है' के लगाए नारे

बागपत के बडौत नगर में दिल्ली रोड पर भाजपा नेता ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित भाई-बहन ने शनिवार को बड़ौत तहसील में डीएम का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान नाबालिग भाई-बहन की आंखों से आंसू निकलने लगे। जिस पर मंत्री ने डीएम को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। 

/ Updated: Apr 17 2022, 10:46 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत के बडौत नगर में दिल्ली रोड पर भाजपा नेता ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित भाई-बहन ने शनिवार को बड़ौत तहसील में डीएम का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान नाबालिग भाई-बहन की आंखों से आंसू निकलने लगे। जिस पर मंत्री ने डीएम को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, डीएम ने जमीन से अवैध निर्माण गिराने का आश्वासन दिया।

दरअसल, बडौत नगर के चौहनान मोहल्ला निवासी किशोरी पवित्रा व उसके भाई ध्रुव आज बड़ौत तहसील में पहुंचे थे। उनके साथ काफी संख्या में अन्य लोग भी थे। उन्होंने यहां जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने डीएम मुर्दाबाद, डीएम चोर है के नारे भी लगाए। पवित्रा व ध्रुव ने बताया कि उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। वे अपनी दादी के साथ बख्तावरपुर दिल्ली में रहते हैं। यहां दिल्ली रोड पर मेरठ-बाईपास के पास उनकी करोड़ों की जमीन (1700-1800 गज) पर खुद को भाजपा नेता बताने वाले व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। उसने निर्माण शुरू कर दिया है। उसके साथ कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी रहते हैं। वे उन्हें लगातार धमकी भी दे रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि इस जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को गत रात्रि एसपी बागपत ने निर्माण कार्य रुकवा भी दिया था। फिलहाल उक्त मामले पर प्रशाशनिक अधिकारी मौन है ।