चुनाव प्रचार करने पहुंचे BJP विधायक, भारी विरोध के बीच लगे अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे

यूपी के संभल जिले में देखने को मिला, जहां गुन्नौर के बीजेपी विधायक अजीत कुमार पास के एक गाँव में चुनाव प्रचार के लिए निकले। इसी दौरान लोगों ने अजीत कुमार का विरोध करते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। जिसके बाद विधायक अजीत सिंह को शर्मिंदगी में वहां से बाहर आना पड़ा। 

Share this Video

संभल: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकलने लगे हैं। इन सब के एक कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपने क्षेत्र में बीते 5 साल नजर भी नहीं आए, जिसके चलते उन्हें क्षेत्र में घुसते ही विरोध झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ यूपी के संभल जिले में देखने को मिला, जहां गुन्नौर के बीजेपी विधायक अजीत कुमार पास के एक गाँव में चुनाव प्रचार के लिए निकले। इसी दौरान लोगों ने अजीत कुमार का विरोध करते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। जिसके बाद विधायक अजीत सिंह को शर्मिंदगी में वहां से बाहर आना पड़ा। आप को बता दें यह कोई नया मामला नहीं, इससे पहले भी ग्रामीणों की ओर से विधायक का भारी विरोध देखा जा चुका है।

Related Video