धूमधाम से बैंड बाजे के साथ हुआ भैंस का मुंडन, 300 लोगों को खिलाई दावत, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
यूपी के हरदोई में भैंस का मुंडन धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान तकरीबन 300 लोगों को दावत भी दी गई। बताया गया कि प्रमोद श्रीवास्तव ने मन्नत मांगी थी औऱ उसके पूरी होने पर ही यह कार्यक्रम हुआ।
हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुन्नी गांव में भैंस का ढोल नगाड़े व पूरे संस्कार के साथ दुर्गा माता मंदिर पर मुंडन संस्कार हुआ। जिसमें गांव के लोग शामिल हुए जिसके बाद पड़िया के मालिक के द्वारा गांव के लोगों को भोज भी कराया गया।
बताते चलें कि प्रमोद श्रीवास्तव पुत्र श्यामू श्रीवास्तव निवासी सुन्नी ने बड़ी धूमधाम से अपनी भैंस का गांव के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में मुंडन करवाया। प्रमोद ने इस कार्यक्रम को करने के लिए अपने रिश्तेदारों व ग्रामीणों को निमंत्रण भेजा। जिससे रिश्तेदारों सहित सभी ग्रामीण मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए। बताया जा रहा है कि इस मुंडन संस्कार का कारण प्रमोद की भैंस के बच्चे जन्म लेने के बाद मर जाया करते थे, जिससे वह काफी परेशान थे। उन्होंने मां दुर्गा के मंदिर में मनौती मांगी कि यदि हमारी भैंस का बच्चे बच गया तो उसका मुंडन संस्कार आप की चौखट पर करवाउंगा। मां दुर्गा की कृपा से प्रमोद की यह मनोकामना पूर्ण हुई। जिसके बाद अपने वचन का निर्वहन करते हुए मां दुर्गा की चौखट पर नवरात्र में भैंस का पूरी शान शौकत के साथ मुंडन कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया।