10 मार्च 2022: गोरखपुर से CM योगी को मिली ऐतिहासिक जीत, भगवामय हो रहा पूरा यूपी, देखिए UP चुनाव की खास खबरें

यूपी चुनाव परिणाम के रूझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त के बाद प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज विकास के लिए तैयार, यह 'मोदी-योगी' डबल इंजन सरकार की जीत है। लोगों ने सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर मतदान किया है। 30 साल बाद एक ही पार्टी दूसरी बार सरकार बना रही है।

/ Updated: Mar 11 2022, 04:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

1- बीजेपी के मंत्री और लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं को बधाई दी। ब्रजेश पाठक ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। 

2- नोएडा सीट से प्रत्याशी पंकज सिंह ने यूपी चुनाव 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पंकज सिंह की जीत होने के साथ ही बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। 

3- यूपी चुनाव परिणाम के रूझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त के बाद प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज विकास के लिए तैयार, यह 'मोदी-योगी' डबल इंजन सरकार की जीत है। लोगों ने सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर मतदान किया है। 30 साल बाद एक ही पार्टी दूसरी बार सरकार बना रही है।

4- यूपी चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है और विकास के लिए वोट दिया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि बसपा इतना खराब करेगी। समाजवादी पार्टी ने भी चतुराई से लड़ाई लड़ी थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों को जनता के लिए जमीन पर काम करना होगा। 

5- बीजेपी को मिल रही बढ़त के बाद भाजपा सांसद हेमा मालिनी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं।

6- गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बढ़त के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

7- यूपी चुनाव में बीजेपी को मिल रही बढ़त के बाद नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल उड़ाकर वहां उत्साह जाहिर किया। 

8- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिल रही ऐतिहासिक जीत के बाद गोरखनाथ मंदिर में कार्यकर्ताओं ने होली खेली। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। रूझान आने के साथ ही यहां कार्यकर्ता जुटने लगे और उन्होंने जश्न मनाना शुरू किया। 

9- गाजियाबाद में बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार शुक्ला के मतगणना एजेंट बने अंकित यादव को मतगणना स्थल पर ही दिल का दौरा पड़ गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि अंकित बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे जहां से आनन-फानन में बसपा के कार्यकर्ताओं ने अंकित यादव को पंडाल से बाहर निकालकर फौरन पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

Read more Articles on